सीतारमण ने राहुल को बताया दया का पात्र

नई दिल्ली। संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण के बजट पेश करने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस बजट को शून्य करार दिया था। अब राहुल गांधी की प्रतिक्रियाओं पर वित्त मंत्री ने अपनी बात रखी है। वित्त मंत्री ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि ट्विटर पर टिप्पणी करने से कुछ नहीं होता वो पहले कुछ कर के दिखाएं। वित्त मंत्री ने कहा, ‘मुझे उन लोगों पर दया आती है जो बहुत जल्दी प्रतिक्रिया देते हैं। सिर्फ इसलिए कि आप ट्विटर पर कुछ टिप्पणी करना चाहते हैं, यह आपके काम नहीं आएगा। पहले उन्हें कांग्रेस शासित राज्यों में कुछ करना चाहिए और तब इसके बाद इसके बारे में बोलना चाहिए। इससे पहले राहुल गांधी ने कहा था कि आम बजट में वेतनभोगी वर्ग, मध्य वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा था ‘मोदी सरकार के बजट में कुछ नहीं है. मध्य वर्ग, वेतनभोगी वर्ग, गरीब और वंचित वर्ग, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं है।’