चिदंबरम बोले: आम बजट है पूंजीवादी

नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने मंगलवार को पेश किया गया आम बजट अब तक का सबसे पूंजीवादी बजट बताया। उन्होंने कहा कि पूरे बजट भाषणा के दौरान केवल दो बार ही ‘गरीब’ शब्द बोला गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने आज संसद में पेश किए गए केंद्रीय बजट में करों को बढ़ाने का प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने पिछले साल से इस परंपरा को जारी रखा है, जब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे कोविड-19 के दौरान आम आदमी पर अधिक करों का बोझ न डालें। हालांकि विपक्ष बजट आने के बाद से लगातार हमलावर है। पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा, “आज का बजट भाषण किसी वित्त मंत्री द्वारा पढ़ा गया अब तक का सबसे पूंजीवादी भाषण था। ‘गरीब’ शब्द पैरा 6 में केवल दो बार आता है और हम वित्त मंत्री को यह याद रखने के लिए धन्यवाद देते हैं कि इस देश में गरीब लोग भी हैं। लोग इस पूंजीवादी बजट को खारिज कर देंगे।”