जनप्रतिनिधि का काम है मुकदमे दर्ज करवाना, हमारा काम है विकास करना: रंजीता धामा

श्यामल मुखर्जी, लोनी। सघन जनसंपर्क अभियान के तहत निर्दलीय विधानसभा प्रत्याशी रंजीता धामा कि दोनों पुत्रियों रितिका तथा मुस्कान द्वारा लोनी के इलाइचीपुर खुदाबास हकीकत पुर खानपुर रामपाल बंथला गांव हरमपुर केशव नगर प्रेम नगर तथा शिव वाटिका कॉलोनी आदि में जनसंपर्क किया गया। रंजीता धामा ने अपने जनसंपर्क में लोगों से कहा कि गांव देश के विकास के लिए की हड्डी है इसलिए गांव के विकास के बिना शहर का विकास असंभव है। इसलिए विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सभी गांव का सर्वांगीण विकास करवाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि खून के जनप्रतिनिधि ने सिर्फ लोगों पर फर्जी मुकदमे दर्ज करवाने का काम किया है जबकि उनका लक्ष्य केवल और केवल क्षेत्र का विकास करना है। इस मौके पर उनके साथ कुलदीप धनीराम कपिल तपेश त्यागी पूनम देवी योगेंद्र मोनू शकील पवन संदीप राजीव दीपक सुमित आदि के अलावा अन्य अनेक लोग उपस्थित थे।