जनता की ख्वाहिशों पर खरी नहीं उतरी सपा :असदुद्दीन ओवैसी

श्यामल मुखर्जी, मसूरी। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (एआई एम आई एम ) एक के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी के यहां पहुंचने पर भारी जन सैलाब उमड़ा। हालांकि इस दरमियान चुनाव आयोग द्वारा निर्देशित प्रोटोकॉल का पालन कहीं भी नहीं किया गया। उन्होंने इस अवसर पर ओवैसी ने कहा कि भाजपा एवं कांग्रेस को छोडक़र वह किसी भी अन्य दल के साथ गठबंधन करने को तैयार हैं। उन्होंने जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा के समाजवादी पार्टी 2012 का विधानसभा चुनाव जीतने वाली समाजवादी पार्टी जनता की अपेक्षाओं की कसौटी पर कहीं भी खरी नहीं उतर पाई । उन्होंने इस अवसर पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा केवल और केवल ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। पत्रकारों द्वारा उनकी पार्टी को भाजपा की बी टीम कहे जाने पर ओवैसी ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब हमारी तरक्की हो गई है और अब हम एक लाख हो गए हैं । वहां जूटे अपार जनसमूह को देखकर ओवैसी गदगद हो गए। उन्होंने आगे कहा कि 2014 2017 तथा 2019 में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में हमारी वजह से ही जीत दर्ज कराई थी । इस बार भागीदारी परिवर्तन मोर्चा में बाबू सिंह कुशवाहा तथा वामन मेश्राम के सहयोग से 203 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने वहां एकत्र जनसमूह को देख कर कहा कि जनता ने हमें प्यार और आशीर्वाद से नवाजा है और उनका यही प्यार आने वाले चुनाव में वोटों में तब्दील होने वाला है । उन्होंने कहा कि अब अल्पसंख्यक समुदाय समझदार और शिक्षित हो चुका है । अब वह सिर्फ दूसरी पार्टियों के अधिवेशन में कुर्सियां और दरी बिछाने का काम नहीं करता बल्कि आगे बढक़र अपना हक मांगता है। इस बीच ओवैसी ने डासना तथा मसूरी के कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।