पीएम मोदी ने किया रामानुजाचार्य की मूर्ति का अनावरण

डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शमशाबाद में 11 वीं शताब्दी के श्री रामानुजाचार्य की याद में 216 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण किया। यहां उन्होंने श्रीरामनगर स्थित रामानुजाचार्य के मंदिर परिसर स्थित एक यज्ञशाला में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की।उन्होंने परिसर में बने 108 दिव्य देशम (सजावटी रूप से नक्काशीदार मंदिर) की परिक्रमा भी की। यह दिव्य देशम ”स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी” के चारों ओर बने हुए हैं। ”स्टैच्यू ऑफ इक्वैलिटी” का उद्घाटन, रामानुजाचार्य की वर्तमान में जारी 1000 वीं जयंती समारोह यानी 12 दिवसीय श्री रामानुज सहस्राब्दि समारोह का हिस्सा है। इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि जगद्गुरु श्री रामानुजाचार्य जी की इस भव्य विशाल मूर्ति के जरिए भारत मानवीय ऊर्जा और प्रेरणाओं को मूर्त रूप दे रहा है। रामानुजाचार्य जी की ये प्रतिमा उनके ज्ञान, वैराग्य और आदर्शों की प्रतीक है।