सांसद आदर्श ग्राम पंचायत योजना में तेलंगाना टॉप पर

नई दिल्ली। तेलंगाना केंद्र सरकार की सांसद आदर्श ग्राम पंचायत योजना को लागू करने में पहले नंबर पर है। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से साल 2021 के लिए जारी नए रैंक के अनुसार तेलंगाना के सात गांव केंद्र सरकार की इस योजना को लागू करने वाले 10 ग्राम पंचायतों की सूची में शामिल हैं। वहीं, पूरी सूची में तेलंगाना के कुल 35 गांव शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अनुसार गांवो को आदर्श ग्राम पंचायत बनाया जाता है जिन्हें स्थानीय लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों की ओर से अपनाया जाता है। मंत्रालय इन ग्राम पंचायतों को उनके समग्र विकास के आधार पर रैंक देता है, जिसमें ग्राम विकास योजना के कार्यान्वयन, बुनियादी सुविधाओं में सुधार, बेहतर आजीविका के अवसर दिए जाते हैं।