चीन ने भारत के गुस्से को नकारा

डेस्क। चीन ने सोमवार को चल रहे शीतकालीन ओलंपिक के लिए गलवान घाटी संघर्ष में शामिल एक सैन्य अधिकारी को मशालची के रूप में मैदान में उतारने के अपने फैसले पर भारत की नाराजगी पर कहा कि इसे राजनीतिक रूप से बहुत अधिक महत्व नहीं दिया जाना चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि निर्णय को तर्कसंगत रूप से देखें और इसे राजनीतिक रूप से न देखें। भारत ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि चीन में भारतीय राजनयिक बीजिंग विटर ओलंपिक का बहिष्कार करेंगे। भारत ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि चीन ने बीजिंग विंटर ओलंपिक में 15 जून, 2020 को गलवान घाटी में भारत के साथ हिंसक झड़प में घायल हुए रेजीमेंट कमांडर रहे क्यूई फैबाओ को मशालवाहक बनाया है, जिसके विरोध में भारत ने ओलंपिक का बायकॉट किया।