श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर विधानसभा सीट से बसपा प्रत्याशी पंडित केके शुक्ला के समर्थकों द्वारा रिछपाल पूरी में एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस समय में बसपा प्रत्याशी ने कहा कि हमारा मुकाबला शहर के धनकुबेरो से है। शहर के यह धनकुबेर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर तरह के हथकंडे अपनाएंगे। जनता को अनेकों लुभावने प्रलोभन एवं लालच इनके द्वारा दिए जा सकते हैं । परंतु उन्होंने कहा कि उनका दृढ़ विश्वास है कि जनता धनकुबेर के बहकावे में बिल्कुल भी नहीं आने वाली । उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में गाजियाबाद विधानसभा शहर क्षेत्र से ईमानदारी जीतेगी जनता का पूरा स्नेह और आशीर्वाद उन्हें अवश्य मिलेगा। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि क्षेत्र के विकास में उनकी भूमिका सदैव अग्रणी रहेगी । उनके विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति को भी उन्हें जनता की सेवा करने का मौका मिलने पर उन्हें निराश नहीं होने देंगे । इस अवसर पर वहां बहुजन समाज पार्टी के महानगर महासचिव प्रमोद सागर, सुरेश पाल, नरेश जाटव, अशोक, श्याम गौतम, विजयपाल, मुकुट लाल के साथ अन्य अनेकों विशिष्ट व्यक्ति गण उपस्थित थे।
ईमानदारी की ही होगी जीत:पंडित केके शुक्ला
