शिवपाल बोले: मुलायम ने कहा तब बनाई प्रसपा

चुनाव डेस्क। प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने खुलासा किया है कि वह चाहते तो 2017 में ही केंद्र में मंत्री बन जाते पर बुनकर, मजदूरों व गरीबों के हितों के लिए पद नहीं स्वीकार किया। सपा प्रत्याशी का पहली बार शहर में प्रचार करने आये शिवपाल ने कहा कि मैंने जितना त्याग किया उतना किसी ने नहीं किया। मुलायम सिंह यादव के आदेश पर उन्होंने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) लोहिया का गठन किया था। प्रसपा 100 सीटों पर प्रदेश में चुनाव लडऩा चाहती थी लेकिन अगर हम प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाते तो भाजपा नहीं हट पाती। इसलिए यह त्याग भी किया। हिजाब पहनने के मामले में कहा बीजेपी चुनाव आते ही ऐसे मामले उछालती है। बीजेपी को राजनीति नहीं करना चाहिए। शिवपाल ने कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए हमने गठबंधन किया और अब अखिलेश यादव को नेता मानते हुए उनको मुख्यमंत्री बनाना हैं। शिवपाल ने लखीमपुर खीरी में किसानों के हत्त्यारोपित को जमानत मिलने के मामले में कहा जहां पर पीएम व गृहमंत्री का हस्तक्षेप हो तो ऐसे लोग जेल से बाहर हो जाते हैं।