कानपुर में दहाड़े मोदी: मिल रहा है मुस्लिम बहनों का आर्शीवाद

कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर देहात में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुस्लिम महिलाओं और बेटियों वाले परिवारों को सीधा संदेश दिया। पीएम ने कहा कि मुस्लिम बहनें मुझे आशीर्वाद देने के लिए चुपचाप घर से निकल रही हैं। उन्होंने तीन तलाक को लेकर भी विपक्ष पर जमकर तीर छोड़े। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी भी छोटी-मोटी बात पर तीन तलाक देकर बेटियों का जीवन बर्बाद कर दिया जाता था। सरकार ने तीन तलाक का कानून बनाकर इस पर रोक लगा दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार, हर मजलूम, हर पीडि़त मुस्लिम महिला के साथ खड़ी है। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ, बहन-बेटियों को परेशान करने वालों के खिलाफ जो सख्ती की है उसका लाभ मुस्लिम बेटियों को भी मिला है। महिलाओं पर जुल्म ना कर सके, योगी जी की सरकार इसके लिए जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास ही उत्तर प्रदेश के विकास का मूलमंत्र है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए विकास में बेटियों की सहभागिता सबसे बड़ी प्राथमिकता है। हमारी सरकार आज बेटियों के लिए हर सेक्टर को खोल रही है। विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने इन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये घोरपरिवारवादी फिर से हारेंगे। उत्तर प्रदेश में इस बार रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी।