लालू रिम्स में हुए भर्ती: सुरक्षा में रहेंगे 30 जवान

रांची। बहुचर्चित चारा घोटाले के एक मामले में लालू प्रसाद को सीबीआई कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद एक बार फिर से रिम्स के पेइंग वार्ड का कमरा ए-11 एलॉट किया गया है। इधर, लालू के रिम्स में भर्ती होते ही पेइंग वार्ड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वार्ड के मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है। हर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है। लालू प्रसाद की सुरक्षा में तीन शिफ्ट में 30 जवान तैनात किए गए हैं। बुधवार को पेइंग वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सदर डीएसपी प्रभात रंजन बरवार भी पहुंचे। सदर डीएसपी प्रभात रंजन ने कहा कि लालू प्रसाद को इलाज के लिए पेइंग वार्ड में रखा गया है। उनकी सुरक्षा और जेल मैन्युअल का सख्ती से पालन हो, इसको लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। मैन्युअल का उल्लंघन नहीं हो इसको लेकर तैनात जवानों को ब्रीफिंग की गयी। सदर डीएसपी ने कहा कि प्रशासन के वरीय पदाधिकारी भी यहां औचक निरीक्षण के लिए पहुंच सकते हैं। इधर, रिम्स पेइंग वार्ड के बाहर खड़े लोगों से बरियातू थाने की पुलिस ने पूछताछ की। वहीं परिसर में खड़े वाहनों की भी जांच की गयी। मौके पर थाना प्रभारी ज्ञानरंजन की अगुआई में बरियातू थाने की पुलिस पहुंची थी।