उत्तराखंड में यातायात प्रभावित: बसों की किल्लत

देहरादून। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को हुई वोटिंग के बाद तीसरे दिन बुधवार को भी यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं उतर सकी। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि केएमओयू की कुछ बसों के संचालन से यात्रियों ने राहत की सांस ली। दरअसल चुनावों में लगी पार्टियों को लाने ले जाने के लिए प्रशासन की ओर से रोडवेज समेत केएमओयू, टैक्सी वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। जिससे इन दिनों यात्रियों को समय पर वाहन नहीं मिल पा रहे थे। इधर अब मतदान के तीसरे दिन बुधवार को भी यातायात व्यवस्था पटरी पर नहीं उतर सकी। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं रोडवेज की नियमित 20 सेवाओं में से 16 मार्गों में बसों का संचालन बाधित रहा। जिससे खासरक लंबी दूरी वाले यात्री परेशान रहे। चुनाव के बाद अब रोडवेज की बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या फिर से बढ़ गई है। जबकि चुनाव ड्यूटी में लगी रोडवेज की आधी बसें ही अभी लौट पाई हैं। ऐसे में बसों की संख्या कम होने से यात्रियों के सामने परेशानी खड़ी हो रही है। जिससे कई-कई घंटें बस अड्डे पर यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है।