रिटायर्ड मेजर ने मेनका गांधी पर लगाया अभद्रता का आरोप

श्यामल मुखर्जी, कौशांबी। सेवानिवृत्त मेजर तथा अंतरिक्ष अपार्टमेंट एओए के महासचिव द्वारा पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा सांसद मेनका गांधी पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है। सोसाइटी की निवासी एक महिला से चल रहे विवाद को लेकर संसद द्वारा मेजर को फोन किया गया था । जानकारी के अनुसार सोसाइटी की निवासी आसमा पीएफए की सदस्य है। उन्होंने मेजर पर कुत्ते को पीटने का आरोप लगाया। इस संदर्भ में सेवानिवृत्त मेजर सरस त्रिपाठी का यह आरोप है कि उक्त महिला के कहने पर बिना किसी जांच पड़ताल किए सांसद ने उन्हें फोन किया तथा अभद्र भाषा का प्रयोग किया । इस बात से आहत मेजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से सांसद के बारे में शिकायत की है। उनका कहना है कि मेंटेनेंस से बचने के लिए एओए पर महिला द्वारा इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्हें इस बात का दुख है कि सांसद द्वारा बिना सत्यता की जांच किए उन्हें फोन पर अपमानित किया गया।