1 मार्च को महाशिवरात्रि पर मंदिरों में होगी विशेष पूजा अर्चना

श्यामल मुखर्जी,गाजियाबाद। इस वर्ष महाशिवरात्रि का त्यौहार आगामी 1 मार्च को मनाया जाएगा । फाल्गुन मास में होने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि कहा जाता है । शास्त्रों के अनुसार इस दिन भगवान शंकर तथा पार्वती का शुभ विवाह संपन्न हुआ था। इस बार महाशिवरात्रि का त्यौहार 1 मार्च दिन मंगलवार को मनाया जाएगा। मंगलवार को सुबह 3:15 बजे भगवान शिव का जलाभिषेक संपन्न होगा। इसके बाद चतुर्दशी विधि का आरंभ होगा तथा शिवलिंग पर रुद्राभिषेक आरंभ होगा। भगवान भोलेनाथ के भक्तों द्वारा उस दिन महाशिवरात्रि का व्रत भी रखा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों द्वारा सादे जल से अभिषेक करने पर भी प्रसन्न हो जाते हैं। परंतु महाशिवरात्रि के दिन भक्तों द्वारा भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना की व्यवस्था की जाती है। शिवरात्रि में बेलपत्र का भी विशेष महत्व है । ऐसी लोकोक्ति है कि 3 दलों से युक्त एक बिल्वपत्र भगवान शंकर को अर्पित करने से तीनों जन्मों के पापों से मुक्ति मिलती है। इसके अलावा दूध, चमेली, बेला आदि फूल तथा चंदन शिव को प्रिय हैं।