जिले में 21 से 8 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा प्रारंभ

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। आगामी 21 तारीख से दिलशाद गार्डन से गोविंदपुरम के बीच 8 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। इसके अलावा रोडवेज अधिकारियों द्वारा मुरादनगर रूट पर पांच और बसों को उतारने का निर्णय लिया गया है । इन बसों का आरटीओ ऑफिस में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है । शासन द्वारा 50 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का अप्रूवल दिया जा चुका है । रोडवेज सूत्रों के अनुसार 5 बसें कुछ समय पहले ही प्राप्त हुई हैं। इन बसों का पंजीकरण होने के उपरांत इनका संचालन कौशांबी से मुरादनगर रूट पर प्रारंभ कर दिया जाएगा। इन बसों के संचालन से इस रूप में चलने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 21 फरवरी से जनपदों का संचालन प्रारंभ किया जाएगा दिलशाद गार्डन से चलकर शहीद नगर, मोहन नगर, नया बस अड्डा से हापुर चुंगी होकर गोविंदपुरम जाएंगी। लगभग 22 किलोमीटर की दूरी को तय करने में इन बसों को सवा घंटे का समय लगेगा। इन बसों में सफर करने के लिए यात्रियों का किराया ₹40 निर्धारित किया गया है।