पीएम मोदी 24 को आयेंगे अमेठी

अमेठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को अमेठी आएंगे। पीएम गौरीगंज विधानसभा क्षेत्र के कौहार में सुल्तानपुर व अमेठी संसदीय क्षेत्र की संयुक्त जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में दोनों संसदीय क्षेत्र के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। जनसभा में अमेठी सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा कई अन्य बड़े नेता भी आएंगे। पांचवें चरण में शामिल जिले में विधानसभा चुनाव का प्रचार समाप्त होने से 30 घंटे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अमेठी आएंगे। कई दिनों से चल रही चर्चा के बीच रविवार को प्रधानमंत्री के आगमन की स्वीकृति पार्टी को प्राप्त हो गई है। पार्टी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री यहां बड़ी जनसभा करेंगे। यह जनसभा अमेठी व सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र की संयुक्त रूप से होगी। इस जनसभा में दोनों संसदीय क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों (अमेठी, गौरीगंज, जगदीशपुर, तिलोई व सलोन तथा सुल्तानपुर संसदीय क्षेत्र के सुल्तानपुर, लंभुआ, इसौली, सदर व कादीपुर) के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहेंगे। दोनों जिलों से लोग पीएम को सुनने आएंगे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि फिलहाल जनसभा का समय सुबह 11 बजे निर्धारित हुआ है। जनसभा को सफल बनाया जा सके इसके लिए पार्टी व प्रशासन के स्तर पर कौहार स्थित मैदान को लेकर सहमति बन गई है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद रविवार को डीएम राकेश कुमार, एसपी दिनेश सिंह के अलावा भाजपा के कई बड़े नेताओं ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना भी किया।