दिल्ली का मौसम: हफ्तेभर चलेंगी हवाएं, रहेगी ठंड

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 173 रिकॉर्ड किया गया। इसके अलावा दिनभर तेज हवाएं चलीं। 21 फरवरी को भी वायु गुणवत्ता सूचकांक के मध्यम श्रेणी में 200 से कम रहने के आसार हैं। इसके बाद 23 फरवरी से हवा की गति कम होगी और वायु गुणवत्ता सूचकांक फिर खराब श्रेणी में पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ताभर हवाएं चलेंगी और सुबह-शाम ठंड रहेगी। दिनभर अधिकतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके साथ ही दिन में धूप निकली। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी एजेंसी सफर के मुताबिक, हवाएं चलने से वातावरण में प्रदूषक तत्व कम हुए हैं। रविवार को पीएम 10 मध्यम श्रेणी में 153 और पीएम 2.5 मध्यम श्रेणी में 75 दर्ज किया गया। 21 फरवरी को पीएम 10 मध्यम श्रेणी में 138 और पीएम 2.5 मध्यम श्रेणी में 68 रहने के आसार हैं। इसके अलावा रविवार को सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक 309 द्वारका का और सबसे कम पुसा 107 दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अभी सुबह-शाम ठंड रहेगी। दिन में धूप के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जिससे बचाव करने की जरूरत है। सुबह बेहद हल्का कोहरा रहेगा। सैर पर जाते हुए अपना बचाव करें। तेज हवाएं चलने से जरूर वातावरण में प्रदूषण तत्व कम होंगे और वायु गुणवत्ता सूचकांक नियंत्रित रहेगा।