प्रियंका बोलीं: फिजूल की बात करते हैं पीएम

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने लखनऊ के चिनहट में आयोजित रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो एकदम फिजूल की बात कर रहे हैं। मुझे फिजूल की बात का जवाब देने की जरूरत नहीं। प्रदेश में चुनाव है इसलिए वो ऐसी बात कर रहे है। रोड शो के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छोटे दुकानदारों की हालत खराब है, बेरोजगारी चरम पर है, आम आदमी परेशान हैं। उनकी बात नहीं करते। प्रधानमंत्री ने रविवार को हरदोई में कहा था कि कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी आतंकवादियों के प्रति सहानुभूति रखते हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अच्छी तरह से जानते हैं कि ये सच नहीं है। उन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करनी चाहिए लेकिन वह उन मुद्दों पर बात कर रहे हैं जिनका कोई सरोकार नहीं है। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकारी पदों के खाली होने के बावजूद यूपी में बेरोजगारी है। मोदी जी इस पर बात नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम ने महंगाई, बेरोजगारी और आवारा जानवरों पर कुछ नहीं कहा। कांग्रेस महासचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने आवारा जानवरों की समस्या का समाधान कर दिया है।