लाल किला हिंसा: किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने की तैयारी

नई दिल्ली। दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान हुई हिंसा में किसानों पर दर्ज मामले वापस लेने की तैयारी शुरू हो चुकी है। केस वापसी के लिए दिल्ली सरकार की अंतिम मंजूरी का इंतजार है। दिल्ली पुलिस की ओर से केस वापसी के मामलों की जो सूची भेजी है, उस पर दिल्ली सरकार का गृह विभाग एक बैठक कर चुका है। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो अंतिम फैसले के लिए फाइल को दिल्ली सरकार के गृह मंत्री सत्येंद्र जैन के पास भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि इसमें लालकिला उपद्रव का मामला भी शामिल है। तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर वर्ष 2020-21 में राजधानी की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा था। उस दौरान 26 जनवरी 2021 को किसानों के एक मार्च के दौरान लालकिले समेत राजधानी के अलग-अलग हिस्सों में किसानों की पुलिस के साथ हिंसक झड़प हुई थी। पुलिस ने इस मामले में पहले 25 केस दर्ज किए थे, बाद में जांच के साथ किसानों पर हिंसा समेत अन्य मामलों में कुल 54 केस दर्ज किए गए हैं।