पालतू कुत्तों का नहीं करवाया पंजीकरण तो अप्रैल से भुगतना होगा जुर्माना

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद। पालतू कुत्तों के पंजीकरण के बारे में अब गाजियाबाद नगर निगम सख्त हो गया है। अब नगर निगम में पालतू कुत्तों का पंजीकरण नहीं कर पाए जाने पर नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा । पंजीकरण कराने के लिए नगर निगम द्वारा 31 मार्च तक की मोहलत दी गई है। इस अवधि के अंदर पंजीकरण नहीं करवाए जाने पर नगर निगम द्वारा ₹50 प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाया जाएगा । इसके अतिरिक्त एक पंजीकरण शुल्क भी ₹1000 की जगह ₹15000 देने होंगे । इस संदर्भ में नगर निगम द्वारा विगत वर्ष ही पालतू कुत्तों के रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल बनाया गया था।इस पोर्टल को नगर निगम की वेबसाइट से लिख भी कर दिया गया था। पालतू कुत्ते के पंजीकरण के लिए ₹1000 का शुल्क निर्धारित किया गया था। परंतु इतने प्रयासों के बावजूद अब तक मात्र 450 कुत्तों का ही रजिस्ट्रेशन उनके मालिकों द्वारा करवाया गया है जबकि जनपद में हजारों की संख्या में पालतू कुत्ते मौजूद है। नगर निगम के सूत्रों के अनुसार जनपद के तमाम पालतू कुत्तों का डाटा तैयार करवाया जा रहा है। पालतू कुत्तों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए गूगल प्ले के डॉग लवर सर्च बार में जाकर गाजियाबाद नगर निगम पेट रजिस्ट्रेशन दर्ज कर ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके बाद इस एप के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। पंजीकरण शुल्क भी ऑनलाइन जमा करवाने की सुविधा है । इसके अलावा नगर निगम के फोन नंबर 782 745 9535 तथा 8 178016949 पर संपर्क कर अपनी समस्याओं का निवारण किया जा सकता है।