जहूराबाद विस सीट: ओपी राजभर की राह हुई कठिन

गाजीपुर। खुद को किंग मेकर और ‘किंग ब्रेकर’ के रूप में गर्व महसूस करने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर खुद अपने जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में कठिन हालात का सामना कर रहे हैं। बीजेपी ने राजभर वोटों में सेंध लगाने के लिए दो बार के पूर्व विधायक कालीचरण राजभर को मैदान में उतारा है और अब बसपा ने पूर्व सपा मंत्री सैय्यदा शादाब फातिमा को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। सपा सरकार में एक शक्तिशाली मंत्री मानी जाने वाली फातिमा दोनों के अलग होने के बाद अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव के साथ जुड़ गई थी। अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने ये ऐलान करते हुए सपा छोड़ दी कि जब बसपा ने कदम रखा और उन्हें उम्मीदवार बनाया तो उन्होंने इस पर बहुत विचार विमर्श किया। 2017 का चुनाव हार चुकी फातिमा को इस बार जीत का भरोसा है। वह कहती हैं, ‘लोगों ने बीजेपी को देखा है और इस बार उसे वोट नहीं देंगे। मुझे अपनी जीत पर पूरा भरोसा है.’ दूसरी ओर, ओम प्रकाश राजभर का दावा है कि उनकी जीत तो पहले से तय है। उन्होंने कहा, ‘लोग जानते हैं कि मैं इन चुनावों में पछाड़ रहा हूं और मैं भारी अंतर से जीतूंगा.’