सिराथू विस सीट: सपा के जाल में फंस गये हैं डिप्टी सीएम मौर्या

चुनाव डेस्क। यूपी चुनाव में सिराथू विधानसभा सीट सबसे चर्चित सीट है। यहां से राज्य के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य चुनावी मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी गठबंधन ने यहां से पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। इस मुकाबले पर दोनों दलों में कड़ी टक्कर है। यहां पांचवे चरण में 27 फरवरी को वोटिंग होनी है। इस चरण में 12 जिलों की 61 सीटों पर वोटिंग है। कौशांबी की सबसे हॉट सीट सिराथू पर पूरे राज्य की नजरें हैं। यहां से प्रदेश के डेप्युटी सीएम मौर्य चुनावी मैदान में हैं। बीएसपी ने यहां से मुंसब अली उस्मानी को प्रत्याशी बनाया है। जमीनी हकीकत की बात करें तो यहां मौर्य को बढ़त तो दिख रही है लेकिन एसपी ने उन्हें घेरने के लिए पूरी योजना बनाई है।
पल्लवी पटेल अपना दल नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की बड़ी बहन हैं। एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक बड़ी रैली कर पल्लवी के लिए वोट मांगा। पल्लवी खुद को कौशांबी की बहू बताती हैं। दरअसल, उनके पति पंकज निरंजन इसी जिले के निवासी हैं। जबकि केशव प्रसाद मौर्य की पैदाइश भी कौशांबी की है। ऐसे में यह मुकाबला बहू बनाम बेटा का हो गया है। जब हमने सिराथू में रोहनलाल ने यह पूछा तो उन्होंने कहा कि बेटा तो यहां पैदा ही हुआ है बहू तो बाद में आई है न। तो लोग बेटे को ही चुनेंगे। बहू के प्रति सम्मान है लेकिन जीत बेटे को मिलेगी।