शिवसेना ने केन्द्रीय एजेंसियों को बताया नाजी आर्मी

मुंबई। शिवसेना ने केंद्रीय एजेंसियों की तुलना नाजी आर्मी से की है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। महाराष्ट्र की सत्ता में पार्टनर एनसीपी के नेता पर ऐक्शन को लेकर शिवसेना ने अखबार में लिखा है कि 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह और उनकी नाजी सेना वापस सत्ता में नहीं लौटेगी। संपादकीय में लिखा गया है, ‘नवाब मलिक लगातार केंद्रीय एजेंसियों और भाजपा पर हमले कर रहे थे। इसलिए उन्हें फंसाने का काम किया गया है। यही नहीं भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए शिवसेना ने कहा, ‘यह भगवान की इच्छा है कि भाजपा को सत्ता में नहीं आना चाहिए। 2024 में भगवान राम की यही इच्छा होगी कि मोदी, शाह और उनकी नाजी सेना वापस सत्ता में न आए। एक कैबिनेट मिनिस्टर को फंसाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल करना लोकतंत्र की हत्या है।’ शिवसेना ने कहा, ‘नवाब मलिक चेहरे पर मुस्कान के साथ ईडी के ऑफिस से बाहर निकले और साफ कहा कि वह झुकेंगे नहीं। हम लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। हिटलर की नाजी सेना की हार तय है।’ शिवसेना की इस टिप्पणी को लेकर फिलहाल भाजपा का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है।