चुनाव डेस्क। कांगे्रस नेता राहुल गांधी ने कहा, ‘यूपी के लोग दूसरे प्रदेशों में मैंने श्रम करते देखा है, वहां जाकर पूरा खून-पसीना निकल जाता है। आपको यहां रोजगार क्यों नहीं मिल सकता। महाराष्ट्र से लोग यूपी क्यों नहीं आ रहे हैं। क्योंकि कभी आपने समाजवादी पार्टी को चुना, कभी बीजेपी को चुना, कभी बीएसपी को चुनते हैं और इन सबने आपसे झूठे वादे किए। श्री गांधी ने कहा कि अबकी बार यूपी की जनता कांग्रेस को चुने।
राहुल की अपील: कांग्रेस को चुने यूपी की जनता
