योगी ने बीएसपी पर किया हमला: मुस्लिम लीग की सूची है

देवरिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती पर जमकर हमला बोला। बसपा द्वारा कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किए जाने पर सवाल उठाते सीएम योगी ने कहा कि बसपा की सूची को देखकर लगा कि कहीं यह मुस्लिम लीग की सूची तो नहीं है। सीएम योगी ने कहा कि भाजपा ने सामाजिक न्याय के आधार पर हर जाति, हर वर्ग, मत के नेता को प्रत्याशी बनाया। वहीं सपा की सूची में पेशेवर दंगाई, पेशेवर माफिया, धमकीबाज, व्यापारियों का शोषण, दंगा करने वाले और आतंकवाद का खुलेआम समर्थन करने वाले लोग सपा की सूची में स्थान पाते हैं लेकिन जब मैंने बसपा की सूची को देखा तो समझ ही नहीं पाया कि यह सूची बसपा कि मुस्लिम लीग की है। पहली ही सूची में बसपा ने 29 मुसलमानों को टिकट देकर आखिर क्या साबित करने का प्रयास किया। टिकट देना हर राजनीतिक दल का दायित्व और अधिकार है लेकिन वोट बैंक बनाने के लिए हम टिकट बाटें यह अनर्थ है। इसको रोका जाना चाहिए। आप किसी को भी टिकट दे सकते हैं लेकिन सूची यह साबित करती है कि जो काम पहले तुष्टिकरण की नीति पर चलकर समाजवादी पार्टी करती थी उसको वो ठेका लगता है कि अब बहनजी ने ले लिया है।