दिल्ली में शराब पर छूट का आज अंतिम दिन

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शराब की कीमतों में कटौती और ऑफर का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा या नहीं इसको लेकर अभी असमंजस बना हुआ है। महीने की समाप्ति से पहले रविवार को छुट्टी के दिन भी दिल्ली के कुछ इलाकों में शराब के ठेकों पर विशेष छूट दी गई, जिसके चलते शराब की दुकानों पर खरीदारों की भारी भीड़ नजर आई। खासकर बॉर्डर से सटे इलाकों की दुकानों पर ज्यादा भीड़ देखी गई। शराब की दुकानों पर उमड़ रही भीड़ के पीछे एक वजह यह भी रही कि छूट सिर्फ सोमवार तक ही मिलेगी। हालांकि, अभी ऐसी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि छूट का सिलसिला सिर्फ 28 फरवरी तक जारी रहेगा।