राहुल की हुंकार: ईंधन के दाम बढ़े तो सडक़ पर उतरेगी कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने कॉमर्सियल रसोई गैस और दूध की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव के बाद ईंधन की कीमतों में बढ़ोत्तरी की जाती है तो वह सडक़ों पर उतर जाएगी। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एलपीजी की कीमत बढ़ाकर सरकार ने साबित कर दिया है कि लोगों की पीड़ा से उसका कोई लेना-देना नहीं है। इसके साथ-साथ उन्होंने यह संकेत दिया कि सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर सकती है। राहुल गांधी ने एक ट्वीट में कहा ‘मोदी सरकार ने एक बार फिर एलपीजी की कीमत बढ़ाकर यह स्पष्ट कर दिया है कि उसका आम लोगों की पीड़ा से कोई लेना-देना नहीं है। आज एलपीजी, कल पेट्रोल-डीजल।’ इसके साथ राहुल गांधी ने किसके अच्छे दिन का हैशटैग भी लगाया था।