नवीन के परिजनों से मोदी ने की बात: बंधाया ढांढस

नई दिल्ली। यूक्रेन के खारकीव में गोलीबारी में मारे गए कर्नाटक के मेडिकल स्टूडेंट नवीन शेखरप्पा के परिजनों से पीएम नरेंद्र मोदी ने बात की है। पीएम मोदी ने परिजनों से बातचीत में सहानुभूति जताते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। पीएम नरेंद्र मोदी से पहले राज्य के सीएम बसवराज बोम्मई ने भी नवीन के परिजनों से बात की थी और घटना पर दुख जाहिर किया था। इसके साथ ही उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि वे विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं ताकि नवीन के शव को भारत लाया जा सके और परिजन अंतिम दे पाएं। यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे नवीन शेखरप्पा कर्नाटक चलागेरी के रहने वाले थे। विदेश मंत्रालय की ओर से आज दोपहर एक ट्वीट में नवीन की मौत की पुष्टि की गई थी। मंत्रालय का कहना था कि आज सुबह खारकीव में गोलबारी के दौरान गोली लगने के चलते नवीन की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि वह एक किराना की दुकान पर सामान लेने गए थे, इसी दौरान उन पर गोली लगी और मौत हो गई। नवीन के पिता ने कहा कि वह हर दिन बेटे के संपर्क में थे। हर दिन वह करीब तीन बार उनसे बात करते थे, लेकिन इस बात का अंदेशा नहीं था कि बेटा वापस नहीं लौटेगा।