आर्थिक तंगी से जूझ रही ब्यूटीशियन ने परेशान होकर अपनी जान दी

श्यामल मुखर्जी, गाजियाबाद । गोविंदपुरम के शताब्दीपुरम मैं एक ब्यूटी पार्लर का संचालन करने वाली 22 वर्षीय प्रीति वर्मा ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी जान दे दी । सोमवार को जब उसके साथ रहने वाली दूसरी युवती उसके पास पहुंची तब जाकर घटना का खुलासा हुआ । घटना की सूचना मिलते मिलने पर जब पुलिस मैं दरवाजा बंद देखा तो दरवाजे को तोड़ा गया। दरवाजा तोडऩे पर युवती का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवती ने शनिवार या रविवार को आत्महत्या की होगी। प्रथम दृष्टया आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रीति वर्मा नाम की ब्यूटीशियन शताब्दीपुरम में उर्मिला रावत के घर में किराए पर रहती थी । प्रीति के चाचा जागृति विहार संजय नगर में रहते हैं जबकि प्रीति की मां उसके पिता की मौत के बाद शाहजहांपुर अपने गांव में रहती थी। प्रीति नोएडा स्थित एक ब्यूटी पार्लर में नौकरी करती थी। उसके कमरे में उसके साथ फतेहपुर निवासी खुशी श्रीवास्तव भी रहती थी। खुशी अपने भाई की शादी में शरीक होने के लिए 2 जनवरी को घर चली गई थी। सोमवार को जब वह वापस स्वर्ण जयंती पुरम लौटी तो उसने कमरे का दरवाजा बंद देख कर प्रीति को कई बार आवाज लगाई। परंतु अंदर से कोई भी जवाब ना मिल पाने के कारण उसने मकान मालकिन तथा पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस दरवाजा तोडक़र जब कमरे के अंदर दाखिल हुई तो एक कागज की स्लिप पर प्रीति का पेटीएम नंबर तथा मोबाइल का पासवर्ड लिखा हुआ मिला । पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर प्रीति के चाचा को घटना की सूचना दी ।