योगी बोले: छुटभैया नेता नेपाल भागने की फिराक में

डेस्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में पांच चरण में संपन्न चुनाव में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त रूझान आने के बाद सपा और बसपा के बड़े नेता जहां विदेश की टिकट बुक करा लिए हैं वहीं आर्थिक रूप से कमजोर इन दलों के छुटभैया नेता भी उन्हीं की राह पर हैं। वे पड़ोसी मुल्क नेपाल भागने की फिराक में हैं। इनको रोकने के लिए 10 मार्च तक बॉर्डर पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्यामधनी राही के समर्थन में बुद्ध विद्यापीठ इंटर कॉलेज बर्डपुर में व डुमरियागंज में भाजपा प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप सिंह के समर्थन में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज डुमरियागंज में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच चरण के चुनाव में भाजपा ने पूर्ण बहुमत से बढ़त बना ली है। इससे बौखलाए सपा-बसपा के बड़े नेता विदेश जाने की टिकट भी बुक करा लिए हैं। आर्थिक रूप से कमजोर इनके नेता पड़ोसी देश नेपाल भागने की फिराक में हैं। इन्हें रोकने के लिए प्रदेश से सटे भारत-नेपाल सीमा पर 10 मार्च तक सख्ती बरती जा रही है।