चारधाम यात्रा: ट्रेवल कारोबारियों के चेहरे खिले, बुकिंग शुरू

देहरादून। चारधाम यात्रा को लेकर हरिद्वार के टूर एंड ट्रेवल कारोबारियों को बुकिंग मिलनी शुरू हो गई हैं। कारोबारियों के अनुसार, करीब 30 फीसदी तक बुकिंग मिल चुकी है। इससे कारोबारियों के चेहरों पर रौनक है। ट्रेवल कारोबारी विजय शुक्ला का कहना है कि बीते दो साल में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। कई ट्रेवल कारोबारियों को गाडिय़ां तक बेचनी पड़ गई थी। पिछले दो साल ट्रेवल कारोबारियों ने गाडिय़ों का इंश्योरेंस कराया, लेकिन गाड़यिां एक दिन भी नहीं चलीं। अब चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है, तो सरकार को यात्रा सरल करनी चाहिए। यात्रियों को सुविधाएं दी जानी चाहिए। इस समय सबसे अधिक बुकिंग गुजरात, महाराष्ट्र व बंगाल से आ रही है। अब तक 300 बुकिंग आ चुकी हैं। 2 मई से गाडिय़ां चलनी शुरू हो जाएंगी। केदारनाथ में सभी होटल और गेस्ट हाउस पहले ही बुक हो चुके हैं। इस बार चारधाम में लाखों यात्रियों के आने की संभावना है।