यूपी विधानसभा में पेश हुआ 20 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट

vidhansabha
लखनऊ। सीएम अखिलेश यादव ने विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश किया है। सीएम ने करीब 20 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश किया है। लोहिया ग्राम विकास के लिए 60 करोड़ और मेट्रो रेल के लिए 200 करोड़ का बजट। मलिहाबाद में मंडी के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। आगरा- लखनऊ हाईवे एक्सप्रेस वे के लिए 220 करोड़ रुपए का प्रावधना किया गया है। जापानी बुखार के लिए 24 करोड़ रुपए दिए गए हैं। अनुपूरक बजट पेश करने से पहले विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस, बीजेपी और बसपा ने पोस्टर दिखाया। बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सूबे में अपराध बढ़ा है। पुलिस कानून की धजिया उड़ा रही है। वहीं, बीएसपी ने विधानसभा में प्रदर्शन किया।