ब्लाकों व तहसीलों में लगेंगे वाटर एटीएम

water-atm-
लखनऊ। मुख्य सचिव आलोक रंजन ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के समस्त ब्लाकों, तहसीलों एवं जिलाधिकारी कार्यालयों सहित जिला महिला एवं पुरूष अस्पतालों में आने वाले नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु समाजवादी शुद्ध पेयजल योजना के अन्तर्गत वाटर एटीएम लगाने हेतु कार्य योजना यथाशीघ्र प्रस्तुत की जाये। उन्होंने कहा कि समाजवादी शुद्ध पेयजल योजनान्तर्गत आम नागरिकों को न्यूनतम दर पर वाटर एटीएम के माध्यम से शुद्ध पेयजल शासकीय कार्यालयों एवं चिकित्सालयों पर उपलब्ध कराया जाये। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में समाजवादी शुद्ध पेयजल योजना के अन्तर्गत बैठक कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी शुद्ध पेयजल योजना का क्रियान्वयन यथाशीघ्र कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराकर नागरिकों को शुद्ध पेयजल न्यूनतम मूल्य पर उपलब्ध कराया जाये।