पीएम की योजनाओं में महिलाओं की भागेदारी ज्यादा

modi pm
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फ्लैगशिप स्कीम जनधन योजना के सफलता के बाद अब सरकार की बीमा और पेंशन योजनाएं भी सफल होती दिख रही हैं। दूर दराज इलाकों के लोग भी बढ़-चढ़ कर योजनाओं में अपना पंजीकरण करा रहे हैं। चौका देने वाले आकड़े ये हैं कि इन योजनाओं में ग्रामीण इलाकों की महिलाओं की संख्या शहरी इलाकों की महिलाओं की संख्या से कहीं ज्यादा है।
अभी तक मिले आकड़े कहते है कि सिर्फ 2 महीनों से भी कम समय में जन सुरक्षा योजना में 10 करोड़ से भी ज्यादा लोग अपना पंजीकरण करा चुके हैं। इन सरकारी योजनाओं में सरकारी बैंक रिकार्ड तोड़ पंजीकरण कराने में सफल होते दिख रहे हैं। अकेले भारतीय स्टेट बैंक 2 करोड़ लोगों का पंजीकरण कराने में सफल रही है। इससे पहले जन धन योजना के तहत 16 करोड़ से ज्यादा लोग अपना बैंक-खाता खुलवा चुके हैं। अभी तक भारतीय स्टेट बैंक ने सबसे ज्यादा 2 करोड़ लोगों का पंजीकरण करा कर नंबर 1 बनी हुई है। इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक ने 78 लाख से ज्यादा लोगों का पंजीकरण कराया है। तो वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा ने 66 लाख, केनरा बैंक ने 61 लाख से भी ज्यादा लोगों का पंजीकरण करने में सफल हुई है।