बिहार में नीतीश को मोदी देंगे आज जवाब

bihar modi
पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विधानसभा चुनाव वाले राज्य बिहार में अपनी पार्टी की दो रैलियों को संबोधित करेंगे। एक रैली भोजपुरी भाषी क्षेत्र आरा में और दूसरी मैथिली भाषी क्षेत्र सहरसा में होगी। इन रैलियों को परिवर्तन रैली नाम दिया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि मोदी कई बड़ी योजनाओं का तोहफा बिहार को देंगे। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा में बिहार के लिए विशेष पैकेज का ऐलान कर सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि यह पैकेज 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक का होगा। मोदी ने बताया कि प्रधानमंत्री कोईलवर में सोन नदी पर बनने वाले छह लेन के पुल तथा पटना-बक्सर फोर लेन सड़क की आधारशिला रखेंगे। राज्य के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री पूर्वाह्न् 11 बजे पटना हवाईअड्डे पर पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से आरा के लिए रवाना हो जाएंगे। आरा में उनकी रैली 11.20 से 12.20 तक चलने की संभावना है। इसके बाद वह सीधे सहरसा के लिए रवाना होंगे और वहां एक रैली को संबोधित करेंगे।
इस वर्ष मुजफ्फरपुर और गया के बाद यह उनका तीसरा बिहार दौरा होगा। मोदी के बिहार दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि सहरसा में मोदी की रैली कोसी क्षेत्र की अब तक की सबसे बड़ी रैली साबित होगी। उन्होंने बताया कि इस रैली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सभी शीर्ष नेता शामिल होंगे।