यूपी की जनता गुंडागर्दी से है परेशान:डीजीपी

dg up
लखनऊ। उप्र के शांत और खुशहाल होने के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के दावे पर सरकार के डीजीपी जगमोहन यादव ने ही सवाल खड़े कर दिये है। राज्य में अराजकता को स्वीकारते हुए डीजीपी ने कहा है कि गुंडागर्दी से जनता परेशान है और ऐसे लोगों के खिलाफ स त व कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। डीजीपी यादव ने तीन दिन पहले कहा था कि प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने गंध फैला रखी है। मेरे पास हर जिले की सूचना है। कुछ जिलों में अफसर कप्तान न होकर लुटेरों जैसा बर्ताव कर रहे हैं। अच्छी पोस्टिंग देने के लिए लाखों की वसूली करते हैं। जमीन के मामलों में गैर जरूरी हस्तक्षेप करते हैं। मेरे पास हर जिले की सूचना है।
डीजीपी जगमोहन यादव सोमवार को इलाहाबाद के पुलिस लाइन में थे। यहां पत्रकारों से बात करते हुए जगमोहन यादव ने कहा कि अब अपराध पर नियंत्रण जरूरी है। हमारा प्रयास है कि अराजक तत्वों के खिलाफ स ती से मुकदमा पंजीकृत हो और पुलिस की भूमिका निष्पक्ष हो। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली बदलने, कानून-व्यवस्था बेहतर बनाने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा को लेकर अब लापरवाही न करने के निर्देशेां को दोहराया। यादव ने कहा कि प्रदेश के किसी भी जेल से अपराध संचालित न हो इसके लिए भी कार्ययोजना तैयार की जा रही है और अब ऐसे लोगों को चिंहित कर दूसरे जेलों में स्थानांतरित किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट का आदेश आया है कि अब किसी भी स्थान पर पब्लिक प्रापर्टी को नुकसान पहुंचाने वालों से ही हर्जाना और जुर्माना वसूल किया जाएगा। इसे लागू करने में कठिनाई हो रही है, पर जल्द ही लागू कर दिया जाएगा। सूबे में कानून का राज हो। इसको दोहराते हुए डीजीपी ने पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण कराने का दावा किया। गौरतलब है कि डीजीपी ने डेढ़ महीने पहले पद संभालने के बाद कहा था कि वे डीजीपी मुख्यालय की गरिमा को बहाल करेगें।