फिसली जुबान: मंत्री ने बाला साहब को बताया आतंकी

Mahesh-Sharma

वाराणसी। नरेंद्र मोदी कैबिनेट में राज्य मंत्री महेश शर्मा ने बाला साहब ठाकरे को आंतकवादी बताया है। शर्मा ने ये बात एक मैगजीन में छपे विवादित पोस्टर पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही। वाराणसी के बेनियाबाग पार्क में एयर फोर्स द्वारा आयोजित आयोजित ट्रेड फेयर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सिविल एविएशन स्टेट मिनिस्टर महेश शर्मा से मैगजीन में छपे पोस्टर का हवाला देते हुए जब पूछा गया कि आप दाऊद इब्राहिम, याकूब मेमन, खालिस्तानी आतंकवादी भिंडरावाला और बाला साहब ठाकरे में से किसे बड़ा आतंकवादी मानते हैं तो उन्होंने कहा कि आतंकवादी छोटा या बड़ा नहीं होता। मेरी नजर में ये चारों आतंकवादी हैं।मैगजीन के ताजा अंक में दाऊद इब्राहिम, याकूब मेमन खालिस्तानी आतंकवादी भिंडरावाला और बाला साहब ठाकरे के फोटो एक साथ छापे हैं। इसमें बाला साहब की तुलना आतंकवादियों से की गई है। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भारत उसे करारा जवाब देगा।