निवेशक रखें इन शेयरों पर नजर

bse
बिजनेस डेस्क। शेयरों की हर हलचल पर पैनी नजर रखकर अपने निवेश को सुरक्षित अवश्य किया जा सकता है। हम बता रहे हैं कि आप किन शेयरों पर नजर रखें। मास्टेक की सब्सिडियरी मेजेस्को की आज लिस्टिंग होगी। मेजेस्को की लिस्टिंग 390-400 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होने की उम्मीद है। केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट के निजीकरण की योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। चेन्नई और कोलकाता एयरपोर्ट, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पास ही रहेंगे। इसके अलावा जयपुर और अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए नई बोली मंगाई जाएगी। जयपुर और अहमदाबाद एयरपोर्ट के ऑपरेशन और रख-रखाव के लिए बोली मंगाई जाएगी। जिंदल सॉ एनसीडी और क्यूआईपी के जरिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रहा है। जिंदल सॉ जीडीआर/एडीआर/एफसीसीबी से 15 करोड़ डॉलर जुटाने पर शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। डीएलएफ ने कोच्चि में 4 एकड़ जमीन 111 करोड़ रुपये में बेच दी है। डीएलएफ ने कैश फ्लो बढ़ाने और कर्ज कम करने के लिए ये सौदा किया है। एम्टेक ऑटो 30 अक्टूबर से एफएंडओ सेगमेंट से बाहर होगा। रिलायंस इंफ्रा के लिए पीपावाव डिफेंस के ओपन ऑफर की दिक्कतें खत्म हो गईं हैं। गुजरात सरकार की ओर से रिलायंस इंफ्रा के पीपावाव डिफेंस के लिए ओपन ऑफर में रुकावटें खत्म कर दी गई हैं। फाइनेंशियल टेक के डिविडेंड देने के फैसले से एनएसईएल के निवेशक नाराज हो गए हैं। एनएसईएल के निवेशकों ने जिग्नेश शाह पर कानूनी खर्च दिखाकर पैसे निकालने का आरोप लगाया है। दिग्गज ब्रोकरेज हाउस बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने फार्मा सेक्टर पर एक रिपोर्ट जारी की है। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के मुताबिक रुपये में कमजोरी से फार्मा कंपनियों को फायदा होगा। कैडिला, अरबिंदो फार्मा और ल्यूपिन को कमजोर रुपये से सबसे ज्यादा फायदा होगा। बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच ने सन फार्मा और अरबिंदो फार्मा में खरीद की राय दी है। वेलस्पन कॉर्प की सर्किट लिमिट 10 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। इंटेलेक्ट डिजाइन की सर्किट लिमिट 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दी गई है।