एलआईसी की नयी यूनिट लिंक पॉलिसी

lic
बिजनेस डेस्क। भारतीय जीवन बीमा निगम बुधवार को एक नयी यूनिट लिंक पॉलिसी एंडोमेंट प्लस लांच करेगी। एलआइसी पहला यूएलआइपी प्रोडक्ट लांच कर रहा है। अभी तक एलआइसी के पास शेयर मार्केट से लिंक्ड कोई पॉलिसी नहीं थी। इस पॉलिसी को लेने से पैसे का ग्रोथ होगा, यह बच्चों की पढ़ाई के लिए उपयुक्त है। पॉलिसी में प्रवेश की आयु 90 दिन से लेकर 50 वर्ष तक है। न्यूनतम परिपक्वता आयु 18 वर्ष और अधिकतम 60 वर्ष है। वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना बीमाधन का प्रावधान है और पॉलिसी में निवेश और परिपक्वता पर आयकर में छूट उपलब्ध है। पॉलिसी में न्यूनतम सालाना प्रीमियम 20 हजार रुपये और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। वार्षिक प्रीमियम पर 10 गुना बीमाधन का प्रावधान है।पॉलिसी शेयर मार्केट से लिंक है और बढ़ते हुए बाजार की संभावनाओं को देखते हुए बेहतर रिटर्न मिलने की संभावना है। धन की सुरक्षा को ध्यान में रख कर एलआइसी ने पहली बार नॉन निगेटिव क्लाउ बैक एडिशन का प्रावधान किया है, जिसमें हर हाल में बीमा धारक की जमा पूंजी वापसी की गारंटी है।