मुलायम के बोल: चार एक साथ रेप करें, प्रैक्टिकल है क्या

mulayam-PTI
लखनऊ। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव का बयान बवाल मचाए है। और हो भी क्यों न क्योंकि उन्होंने रेप जैसे संवेदनशील मामले पर बहुत हल्के ढंग से अपनी बात को रखा है जिससे लोगों को आघात पहुंचा है। सपा मुखिया कई बार अपने बयानों के कारण विवादित हो जाते हैं। बता दें कि मुलायम ने मुंबई में हुए रेपकांड के आरोपियों का बचाव करते हुए कहा था कि बच्चों से गलतियां हो जाती हैं। सपा सुप्रीमो के इस बयान के बाद पूरी पार्टी सन्नाटे में है कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
ताजा मामला भी काफी गंभीर है। मुलायम ने कहा था कि एक महिला के साथ चार पुरुष रेप कर ही नहीं सकते। रेप एक व्यक्ति करता है लेकिन मुकदमा तीन और के खिलाफ दर्ज होता है। मुलायम के बयान को महिला विरोधी बताते हुए देश में कई जगह उनका विरोध होना शुरू हो गया है।उन्होंने कहा कि रेप एक ने किया और चार का नाम लिखा दिया। क्या ऐसा हो सकता है कि चार एक साथ रेप करें, प्रैक्टिकल है क्या। बदायूं मामले में सीबीआई जांच करा दी और क्या मिला, सिर्फ झूठ। हिंदुस्तान के बड़े बड़े नेता आ गए कि चलो बदायूं सोनिया जी का बेटा भी आ गया। और एक बड़े नेता आ गए। सीबीआई की जांच में सामने आया कि रेप हुआ ही नहीं था। चचेरे भाई ने जमीन के विवाद को लेकर हत्या की थी। हम बोल रहे थे कि रेप नहीं हुआ लेकिन कोई नहीं माना। सरकार को बदनाम करने के लिए बहुत सी साजिश हुई। मुलायम ने दूसरे राज्यों का हवाला देकर यूपी को रेप के मामले में कम खतरनाक राज्य बताया। मुलायम ने कहाकि बीजेपी शासित मध्य प्रदेश में नौ फीसद जबकि राजस्थान में रेप का प्रतिशत सात के ऊपर है। इसकी तुलना में उत्तर प्रदेश में रेप का औसत दो फीसद है, फिर भी राज्य सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार चल रहा है।उन्होंने कहा कि रेप की वारदात में दिल्ली की हालत और बदतर है। प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब होने के इल्जामों पर पलटवार करते हुए मुलायम ने कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से कहा कि रेप की घटनाएं खत्म करने के लिए वह नीति बनाएं।