सब्जी और रिक्शा वालों को भी मिलेगा 50 हजार का कर्ज

rikshawala
नई दिल्ली। स्मॉल स्केल बिजनेस को बढ़ावा देने तथा फाइनेंस की सुविधा से वंचित छोटे व्यवसायिक वर्ग को कर्ज मुहैया कराने के लिए वित्त मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत कर्ज वितरण का एक महीने का अभियान शुरू करने की योजना बनाई है। मंत्रालय को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान योजना के तहत एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज वितरित किया जाएगा। वित्तीय सेवा सचिव हसमुख अधिया ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अप्रैल में योजना का उद्घाटन किया था। उसके बाद से योजना के तहत 20 लाख लोगों को 14,000 करोड़ रुपये का कर्ज दिया जा चुका है। उन्होंने कहा सितंबर महीने में हम एक अभियान शुरू करने की योजना बना रहे हैं और हमें उम्मीद है कि इसी महीने 20-25 लाख नए कर्ज दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अभियान के तहत सब्जी विक्रता, नाई, रिक्शा चालक, वाहन मरम्मत, फिटर और इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाली सेवा क्षेत्र की इकाइयों को 50,000 रुपये तक का कर्ज देने की योजना है।