शिव कुमार पाठक की बर्खास्तगी प्रदेश सरकार की तानाशाही: भाजपा

bjp-logo
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. चन्द्रमोहन ने सपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कानून व्यवस्था संभालने में पूर्णतया असफल सपा सरकार अब तानाशाही दिखाने लगी है। बेसिक शिक्षा के मामले में हाईकोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत करने के बजाय सरकार के द्वारा याचिकाकर्ता शिक्षक शिव कुमार पाठक को बर्खास्त करने की कार्यवाही इसी तानाशाही का नमूना है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि पूरे प्रदेश में बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर हाईकोर्ट की टिप्पणी सरकार की आंखे खोलने वाली है लेकिन अहंकार में चूर बेपरवाह प्रदेश सरकार ने बदले की कार्यवाही करते हुए स्कूलों की दुर्दशा को उजागर करने वाले शिक्षक शिव कुमार पाठक को बर्खास्त करके यह संकेत दे दिया है कि सरकार का स्कूली शिक्षा के प्रति क्या रवैया है। समाजवादी होने का दंभ भरने वाली सरकार एक समान शिक्षा उपलब्ध कराने के डा. लोहिया के विचारों से मुंह क्यों मोड़ रही है। उन्होंने कहा सपा सरकार किसी भी सच बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है। देवेश चतुर्वेदी, बादल चटर्जी, अमिताभ ठाकुर, एस.पी. सिंह, विजय शंकर पाण्डेय सरीखे ईमानदार अधिकारी पहले भी सरकार के कोपभाजन के शिकार रहे है और सच बोलने की कीमत चुका रहे है वहीं राजीव कुमार, प्रदीप शुक्ला, यादव सिंह जैसे भ्रष्ट व दागी चरित्र के अफसरों को बचाने व मलाईदार पदों पर बिठाने के लिए सपा सरकार किसी भी हद तक जाने को तैयार है। भ्रष्टाचार का पोषण करने में जुटी सरकार, भ्रष्टाचार उजागर करने वाले व व्यवस्था की खामियां बताने वालो को दण्डित करने में जुटी है। लोकायुक्त की नियुक्ति ना करना भी भ्रष्टाचार संरक्षण का ही प्रयास है।