राजस्थान निकाय चुनाव में भी बीजेपी की जीत

rajasthan-civic-polls
जयपुर। राजस्थान के 129 निकायों में गत 17 अगस्त को डाले गए वोटों की गिनती में गुरुवार को प्रदेश की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने जीत का सिलसिला जारी रखते हुए घोषित 3196 सीटों में से 1381 सीट (पार्षद) में जीत हासिल की जबकि प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस 1118 सीटों पर विजयी रहा। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार भाजपा 1381, कांग्रेस 1118, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी 5, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माक्र्सवादी) 1, एनसीपी 2, निर्दलीय 670, बसपा 16 स्थानों पर जीत चुकी है। आयोग के अनुसार निर्वाचित पार्षद कल 21 अगस्त को अध्यक्ष का और 22 अगस्त को उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। घोषित परिणाम के अनुसार भाजपा को धौलपुर, झालावाड़ और बांरा में जबरदस्त धक्का लगा है, तीनों निकाय में भाजपा कांग्रेस से पिछड़ गई है। झालावाड़ में कांग्रेस को 35 में से 22 सीटें मिली हैं, जबकि झालरापाटन में कांग्रेस को 25 में 15 सीटें मिली हैं।