मोदी की राह पर ओवैसी, छोड़ी एलपीजी सब्सिडी

ovaisi 5
मुंबई। कल तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरोधी रहे मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इस बार उनका विरोध नहीं बल्कि उनके समर्थन में आ गये हैं। ओवैसी ने एलपीजी सिब्सडी छोड़ दिया है उन्होंने अब मार्केट रेट पर एलपीजी लेने का फैसला लिया है। गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी संपन्न लोगों से अपील की है कि अपना सब्सिडी वैसे लोगों के लिए छोड़ें जिनके पास एलपीजी खरीदने की छमता नहीं है और गांव में चुल्हे पर खाना बनाने के लिए मजबूर हैं। ओवैसी ने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह अपने सिलिंडर डीलर एलपीजी सब्सिडी छोडऩे की प्रशंसा पत्र प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने संसद के कैंटीन में सांसदों को दी जा रही सब्सिडी को भी खत्म करने की मांग कर रहे हैं।