हिंसा के बाद सांबा में हालात समान्य

samba-s
जम्मू। जम्मू कश्मीर के सांबा में गुरुवार को हुई हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं। विश्व हिंदू संगठन और दूसरे हिंदू संगठनों ने यहां नदी में एक बिना सिर की मरी हुई गाय मिलने का दावा किया था और जम्मू-पठानकोट हाईवे जाम कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने हाईवे पर दो गाडिय़ां भी फूंक दी थीं। इस हिंसा के बाद सांबा में रात को कफ्र्यू लगा दिया गया था और हालात को सामान्य बनाने के लिए सेना को तैयार रहने को कहा गया। हालांकि अब यहां हालात सामान्य है और जम्मू-पठानकोट हाईवे को भी खुलवा दिया गया है। जम्मू के डिप्टी कमिश्नर पवन कोतवाल ने बताया सांबा में गुरुवार शाम कुछ शरारती तत्वों की किसी गतिविधि को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर कफ्र्यू लगा दिया गया था और सेना को तैयार रखा गया था। सांबा के जिला मजिस्ट्रेट शीतल नुंदा की सरकारी गाड़ी को भी आग लगा दी गई थी। प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए थे और उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए थे।