अखिलेश का पीएम को पत्र : मांगे 15 सौ करोड़ रुपये की सहायता

cm1

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए केन्द्र सरकार से प्रतिवर्ष कम से कम 15 सौ करोड़ रुपये की केन्द्रीय सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। जिससे प्रदेश में पहले से स्वीकृत निर्माणाधीन पेयजल परियोजनाओं को समय से पूरा कराया जा सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे एक पत्र में मुख्यमंत्री ने लिखा है कि केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2015-16 में गत वित्तीय वर्ष 2014-15 के सापेक्ष मात्र 25 प्रतिशत का बजट प्राविधान किए जाने से प्रदेश को केन्द्र से पिछले वित्तीय वर्ष में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष मात्र एक चैथाई धनराशि प्राप्त होगी। इससे राज्य में पहले से स्वीकृत, निर्माणाधीन ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पडऩा तय है। उन्होंने लिखा है कि प्रधानमंत्री भी सहमत होंगे कि ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण योजना के लिए धनराशि में कटौती किया जाना जनहित में नहीं होगा।