बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित हुई हस्तियां

begam award
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को उ.प्र. संगीत नाटक अकादमी में आयोजित एक भव्य समारोह में सुप्रसिद्ध गजल तथा शास्त्रीय गायिका जरीना बेगम तथा सुप्रसिद्ध ठुमरी गायिका सुनीता झिंगरन को
बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया। सीएम ने कलाकारों को 5-5 लाख रुपये, अंगवस्त्र तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीएम अखिलेश ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकारों ने गायकों, संगीतकारों, कलाकारों, साहित्यकारों इत्यादि का जितना सम्मान किया है उतना किसी भी अन्य सरकार ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के उपरान्त उन्हें एक कार्यक्रम के दौरान जानकारी मिली कि हिन्दी साहित्यकारों के सारे सम्मान पूर्व सरकार द्वारा बन्द कर दिये गये थे। अत: इस सरकार ने इस तरह के 500 पुरस्कार पुनर्जीवित करने का काम किया। श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती है कि राज्य के कलाकारों, संगीतकारों तथा अन्य ललित कलाओं में लगे हुए लोगों का भी विकास हो और उन्हें हर तरह से सम्मान मिले।