महिला को बचाने के चक्कर में पलटी सफारी, बीएचयू प्रोफेसर की मौत

सुलतानपुर। वाराणसी से लखनऊ जाते समय महिला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित सफारी पलट गई। जिससे उसमे सवार बीएचयू के प्रोफेसर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो डाक्टर समेत चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मीरपुर निवासी सुरेन्द्र प्रताप सिंह बीएचयू मेंं प्रोफेसर हैं। वह शुक्रवार को सफारी से वाराणसी से लखनऊ जा रहे थे उनके साथ डा. सुदीप और डा. एनआर सिंह थी थे। वाहन कमरौली थाना क्षेत्र के गोडिय़न का पुरवा गांव के पास पहुंचा ही था कि एक महिला को बचाने के चक्कर में सफारी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड्ड में जा पलटी। दुर्घटना की आवाज पर पहुंचे आसपास के लोगों की मदद से वाहन में फंसे लोगों को काफी मषक्कत से बाहर निकाला गया। हादसे में डा. सुरेन्द्र प्रताप सिंह की मौके पर मौत हो गई जबकि डा. सुदीप, डा. एनआर सिंह और चालक रवीन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। एक्सीडेंट की सूचना और दुर्घटना में डा. सुरेन्द्र प्रताप की मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। लोगों के लाख समझाने-बुझाने के बाद भी परिवारीजनों के आंसू थमने के नाम नही ले रहे हैं। मौत से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।