अयोध्या मामले की सुनवाई 28 को

babri
रायबरेली। सीबीआई कोर्ट रिक्त होने के कारण अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। मामले की सुनवाई अब 28 अगस्त को होगी। 6 दिसंबर 1992 को कार सेवा के दौरान अयोध्या राम जन्मभूमि परिसर मे गिराए गए विवादित ढांचा मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई की विशेष अदालत में रायबरेली न्यायालय में चल रही है। मामले में सीबीआई अब तक 52 गवाह पेश कर चुकी है। मामला 53वें गवाह के बयान व जिरह के लिए नियत है। पीठासीन अधिकारी की पदोन्नति होने के बाद न्यायालय रिक्त चल रही है। बचाव पक्ष एवं सीबीआई के अधिवक्ता न्यायालय में पेश हुए। सीबीआई कोर्ट में पीठासीन अधिकारी न होने के कारण रीडर ने पत्रावली जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज सीनियर डिवीजन सूर्य प्रकाश ङ्क्षसह के समक्ष पेश की। उच्च न्यायालय के आदेशों का अनुपालन करते हुए न्यायालय ने अगली तिथि 28 अगस्त निर्धारित की है।