स्टॉक किया प्याज तो होगी कार्रवाई

onion
ब्यूरो,
नई दिल्ली। प्याज की आसमान छूती कीमतों के बीच केन्द्र सरकार ने चुनाव की तरफ बढ़ रहे बिहार के साथ साथ सभी राज्यों को प्याज की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए जमाखोरों और कालाबाजारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने फुटकर और थोक विक्रेता दोनों ही स्तरों पर प्याज की जमाखोरी से स्थितियां बदतर होने की बात कहते हुए राज्यों से कहा कि उन्हें आवश्यक जिंस कानून के तहत कार्रवाई करनी चाहिये और स्टॉक सीमा लागू करना चाहिये। एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी महाराष्ट्र के लासालगांव में प्याज का थोकबिक्री मूल्य लगभग 60 रुपये प्रति किलो की उढंचाई को छू गया है जबकि देश भर में फुटकर मूल्य बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो हो चला है जिससे ग्राहकों की परेशानियां बढ़ गई। इस बीच भारत में प्याज की आसमान छूती कीमतों को देखते हुए बांग्लादेश ने अपने सीमा बल को स्थानीय प्याज की पड़ोसी देश भारत में तस्करी को रोकने के बारे में चौकस किया है। बंगलादेश के अधिकारियों ने कहा कि स्थानीय व्यापारी भारत में प्याज संकट का फायदा उठाते हुये तस्करी के जरिये कुछ मुनाफा कमाने की कोशिश कर सकते हैं क्योंकि बांग्लादेश की उत्पादन लागत भारत की मौजूदा कीमत से कहीं कम है।